विवादों में घिरे भारतीय टीम के स्‍िपनर अमित मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उनको बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे तीन घंटे पूछताछ कर चुकी है।

मारपीट का मामला हुआ था दर्ज
बताते चलें कि बीते दिनों उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इसके चलते बेंगलुरु पुलिस ने अमित मिश्रा को इस मामले में समन भी भेजा था। इसके बाद उन्हें सात दिन के अंदर पेश होने को कहा गया था। बीच में इनके इस मामले में एक नया मोड़ भी आ गया था। उस समय खबर थी कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने खुद ही अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला कर लिया था। इसके लिए वह पुलिस स्टेशन भी गई थी, लेकिन पुलिस ने अमित के आने का इंतजार करने को कहा। महिला का कहना था कि यह मामला वह किसी दबाव में नहीं बल्िक आपसी सहमति से वापस ले रही थीं।
नहीं सुलझ सका था मामला
उन्होंने बताया था कि उनके और अमित के बीच जो हुआ वह बस लड़ाई थी। इसलिए वह अब बस अमित के पुलिस स्टेशन आने का इंतजार कर रही है। जैसे ही अमित आते हैं वह मामला वापस ले लेगी, लेकिन ये हो नहीं सका और अंतत: बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को उनको यहीं से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसा था मामला
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता वंदना ने अमित मिश्रा के खिलाफ 27 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह अमित ने 25 सितम्बर को बेंगलूरू में रेजिडेंसी रोड स्थित स्टार होटल में उनके साथ मारपीट की थी। जिससे उन्हें काफी चोट पहुंची है। जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323,324 और 354 के तहत मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं महिला ने दावा किया है कि अमित मिश्रा को करीब 4 साल से जानती है। उनके मिश्रा से मधुर संबंध हैं। जिसके चलते ही वह उनसे मिलने होटल पहुंची थी। यहां पर होटल में अमित और उसके बीच बहस होने लगी। जिसके बाद अमित मिश्रा ने उसके ऊपर चाय की केतली फेंक दी और उसे पीटने लगे। इसके बाद वह किसी तरह अमित मिश्रा से बचकर होटल से भागी थी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma