इन दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की दावेदारी में लोग अलग-अलग नामों की सलाह दे रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी भी अपने-अपने पंसदीदा क्रिकेटर के नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जब इस इस पद के लिए पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर से पूछा गया तो उन्‍होंने एक पूर्व खिलाड़ी का नाम लिया है। उनका दावा है कि वह जो नाम ले रहे हैं। वह इसके लिए सही दावेदार हो सकता है। आइए जानें गावस्कर ने किस खिलाड़ी का नाम लिया...

कमेटी गठित की
हाल ही में लोढ़ कमेटी की सिफारिश को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना और अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का कामकाज संभालने के लिए प्रशासकों के नाम सुझाने के लिए एक कमेटी गठित की है। जिसमें गोपाल सुब्रमण्यम और फली नरीमन को शामिल किया। हालांकि फली नरीमन के अस्वस्थ्य होने की वजह से उनकी जगह पर अनिल बी. दीवान का नाम शामिल हुआ। अब इस पूरे मामले में कोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगी।

बड़ी फौज मौजूद
सुनील का तो यहां तक कहना है कि बीसीसीआई के पास अच्छी और बड़ी फौज मौजूद है। ऐसे में उनके दिमाग में एक नाम ऐसा है जो इस पद के लिए सही दावेदार हो सकता है। वह नाम है क्रिकेटर सौरव गांगुली का। सौरव गांगुली ने जब भी टीम मुश्िकल घड़ी में रही, उसे उबारने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने 1999-200 का दौर भी याद कराया। उनका कहना था कि यह वह समय था जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग से जटिल मुद्दों में उलझा था। इस समय सौरव गांगुली ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ली और उसे अच्छे से निभाई। जिससे उनको इस पद के पर चुने जाने से उन्हें काफी खुशी होगी।
रांची में ही टूट गया धोनी का रिकॉर्ड
इन पांच वजहों के चलते धोनी को छोड़नी पड़ी कप्तानी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra