हाल ही में देश की क्रिकेट की राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करने वाली भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह आजकल काफी खुश हैं। हरभजन सिंह ने लगभग दो साल बाद टीम में वापसी का सबसे ज्‍यादा श्रेय विराट कोहली व रवि शास्‍त्री को दिया। हरभजन को इन लोगों ने इस बात का अहसास दिलाया कि भारतीय टीम को उनकी आज भी उतनी ही जरूरत है जितनी पहले थी।


टेस्ट के लिए टीम में लियाभारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों काफी खुश हैं। वह लगभग दो साल बाद अपनी टीम में वापसी को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हरभजन को पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में लिया गया। इसके बाद उनको जिम्बाब्वे दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। इस दौरान हरभजन का प्रदर्शन भी ठीक रहा। जिससे साफ है कि इस बीच टीम में कई नए खिलाड़ियों के चेहरे शामिल होने के बाद भी हरभजन ने ठीक ठाक वापसी की। हालांकि इस पोजीशन में वापस आने के लिए हरभजन को काफी मेहनत करनी पडी। ऐसे में उनकी टीम की वापसी से भारतीय टीम में भी कई खिलाड़ियों में भी खुशी देखने को मिली। इस बात का खुलासा खुद गेंदबाज हरभजन सिंह ने ही किया है।


खिलाड़ियों से मेरा जिक्र किया

हरभजन सिंह का कहना है कि टीम में उनके दोबारा खेलने से सबसे ज्यादा खुश टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री दिखें। हरभजन का कहना है कि इन दोनों लोगों ने ही उन्हें यह अहसास दिलाया कि आज भी टीम को उनकी काफी जरूरत है। इतना ही नहीं कोहली ने ब्रीफिंग के दौरान टीम के खिलाड़ियों से मेरा जिक्र किया। जिससे मुझे काफी खुशी हुई। इसके अलावा टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भी उनका मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ टीम के खिलाड़ियों से भी हरभजन की तारीफ की। जिससे उस दौरान ही ऐसा अहसास हो गया था कि यह उनकी नई और मजबूत वापसी। इतना ही नहीं अब सब पहले जैसा ही माहौल है।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra