टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के दादाजी संतोख सिंह बुमराह का शव अहमदाबाद में बरामद किया गया। जसप्रीत की बुआ ने 8 दिसंबर को संतोख सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी।


पुलिस ने बरामद किया शवपुलिस के अनुसार, साबरमती नदी के गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज के बीच में बुजुर्ग संतोख सिंह का शव मिला। अहमदाबाद फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस ने रविवार दोपहर उनका शव बरामद किया। रविवार को जिस वक्त उनके दादाजी का शव मिला, उस समय बुमराह टीम इंडिया की तरफ से धर्मशाला में वनडे मैच खेल रहे थे। अंतिम समय तक नहीं मिल पाए बुमराह से
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह अपनी मां और परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते हैं। उनके पिता का निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 7 साल के थे। राजेंदर कौर का कहना है कि जसप्रीत बुमराह की मां जिस स्कूल में पढ़ाती हैं, वहां भी वह मुलाकात के लिए गए थे। कौर के अनुसार, 'जसप्रीत की मां ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि हमारे परिवार से कोई भी उनके बेटे से किसी तरह से संपर्क करने की कोशिश न करे। उन्होंने जसप्रीत का नंबर देने से भी इनकार कर दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari