भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी बिना मास्क के जा रही थी। जब पुलिस ने उन्हें टोका तो वह कांन्सटेबल से बहस करने लगी।

अहमदाबाद (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सोमवार रात को पुलिस काॅन्सटेबल से बहस करने लगी। बहस की वजह रिबावा का मास्क न पहनना था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात रवींद्र जडेजा राजकोट में पत्नी के साथ अपनी कार से कहीं जा रहे थे। रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि, रिवाबा मास्क नहीं पहने हैं हालांकि जडेजा मास्क लगाए थे। मगर उनकी पत्नी के चेहरे पर मास्क न देखकर पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया।

किसानपारा चौक के पास की घटना
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, जडेजा की कार जब किसानपारा चौक के पास से गुजरी, तो वहां खड़ी कांस्टेबल सोनल गोसाई ने रवींद्र जडेजा की कार रोक दी। पुलिस ने देखा कि रिवाबा मास्क नहीं पहने हैं। हालांकि ये बात रिबावा को नागवार गुजरी और वह महिला कांस्टेबल से बहस करने लगी।

बहस के चलते काॅन्सटेबल की तबियत बिगड़ी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोहरसिंह जडेजा ने पीटीआई को बताया, 'हमारी प्राथमिक जांच से पता चला है कि रिवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना हुआ था। दोनों पक्षों की तरफ से मौखिक रूप से काफी बहस हुई। यह बहस इतनी देर तक चली कि कांस्टेबल गोसाई की तबियत तक खराब हो गई। गोसाई ने बेचैनी की शिकायत की और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया।' अधिकारी ने कहा, 'उसे आधे घंटे के बाद छुट्टी दे दी गई और अब ठीक है। हालांकि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari