हाल ही में क्रिकेट समिति की ओर से क्रिकेट नियम बदलाव को लेकर कुछ सिफारिशें पेश हुई हैं। जिनमें 19 फरवरी 1999 को भारत पाकिस्तान के बीच मैच सचिन के साथ मैदान पर रन रूल्‍स वाला विवादित नियम भी शामिल है। अब वह नियम 1 अक्‍टूबर से बदल जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह नियम क्‍या था तो जानने के लिए यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

एक बार क्रीज के अंदर बैट
आगामी 1 अक्टूबर के बाद से कई नियमों में बड़ा बदलाव होगा। हाल ही में अनिल कुंबले की अध्यक्षता में आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गुरुवार को नियमों में बदलाव की कुछ सिफारिशें की हैं। उनमें एक सिफारिश इस मामले से भी जुड़ी है। जिससे अब रन आउट के नियम में बड़ा बदलाव हो जाएगा। अब अगर मैच में कोई बैट्समैन एक बार क्रीज के अंदर बैट या फिर शरीर का कोई हिस्सा रख देता है उसे रन आउट नहीं किया जाएगा। कभी इसको लेकर 19 फरवरी 1999 को बड़ा विवाद हुआ था। 

फैंस क्रिकेट ग्राउंड पर भड़के
इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर का पैर लगने की वजह से सचिन का बैट उठ गया था। ऐसे में गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी और सचिन तेंदुलकर को रन आउट कर दिया गया। ऐसे में भारत यह मैच करीब 46 रनों से हार गया था। सचिन के इस तरह से आउट होने के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था। क्रिकेट ग्राउंट पर ही उनके फैंस भड़क उठे थे। ऐसे में वहां पर मौजूद आर्मी व पुलिस बिगड़ते हालातों को संभालने में असफल साबित हो रही थी। जिसके बाद खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन ने आकर हालातों को संभाला था।

यह भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 10 बेस्ट क्रिकेट फील्डर्स

Cricket News inextlive from Cricket News Desk 


Posted By: Shweta Mishra