एक्‍स पाकिस्‍तानी क्रिकेटर सलमान बट के लॉयर्स का कहना है कि उन्हें ब्रिटेन के जेल से रिलीज कर दिया गया है.


लास्ट इयर सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग के केस में ब्रिटेन में सजा सुनाई गयी थी। वह अब तक ढाई साल की सज़ा में से जेल मे सेवन मंथ काट चुके हैं। रिहा होकर उनके जल्दी ही पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है, जहां उनकी फर्स्ट प्रायोरिटी अपनी न्यू बार्न डाटर को देखने की होगी जो लास्ट इयर नवंबर में हुई थी और जिसे वे अपने केस और पनिश्मेंट के कारण अभी तक देख नहीं पाए हैं। सलमान के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी इस केस में जेल की सज़ा हुई थी, उन्हें पहले ही रिहा कर दिया गया था। सलमान के लॉयर्स ने बताया कि उन्हें ब्रिटेन के लॉ के अकॉर्डिंग गुड बिहेवियर के चलते रिलीज किया गया है।
फेमस क्रिकेट एनेलिस्ट हर्षा भेगले ने उनके रिलीज पर टिविट किया और कहा कि सलमान हृयूमिलेशन और पनिश्मेंट के रूप में सफीशियेंट सजा पा चुके हैं और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर लोगों में जो मैसेज जाना चाहिए वह भी काफी हद तक क्लियर हो गया है। उन्होंने लिखाso salman butt is released। i think the point had been made and the punishment had served its causeHarsha Bhogle ‏@bhogleharsha

Posted By: Inextlive