ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पहले मुस्‍लिम क्रिकेटर उस्‍मान ख्‍वाजा के बारे में एक बात जरूर हैरान करती है। दरअसल उस्‍मान सिर्फ प्रोफेशनल क्रिकेटर ही नहीं कमर्शियल पायलट भी हैं। उन्‍हें हवाई जहाज उड़ाना आता है लेकिन उस्‍मान ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। आइए जानें ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में जो क्रिकेट छोड़ कुछ और करने लगे....


एविएशन में है बैचलर डिग्रीउस्मान क्रिकेटर के साथ-साथ क्वालिफाइड कमर्शियल पायलट भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से एविएशन में बैचलर डिग्री ली है, लेकिन उस्मान को प्लेन उड़ाने से ज्यादा क्रिकेट खेलने में इंट्रस्ट था। इसलिए उन्होंने अपने पायलट का प्रोफेशन बीच में छोड़ क्रिकेट को करियर चुना और इसमें नाम कमाया। डैरेन गॉफअपनी स्कीडी यार्कर के लिए मशहूर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने क्रिकेट के बाद एक डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाई। लगभग डेढ़ दशक के करियर में इंग्लैंड के लिए 229 टेस्ट विकेट और 235 वनडे विकेट लेने इस गेंदबाज ने 2005 में ‘स्ट्रीक्टली कम डांसिग’ का तीसरा सीजन जीतकर एक डांसर के रूप में अपनी पहचान बनाई।क्रिस क्रेन्स
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर रहे क्रिस क्रेन्स आजकल न्यूजीलैंड में आपको ट्रक चलाते हुए दिखेंगे। क्रिकेट से संन्यास लेते ही क्रेन्स को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्रेन्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए। क्रेन्स ने मजबूरी में बसो की छत साफ करने से लेकर ट्रक चलाने को अपना पेशा बनाया। क्रेन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि अदालत ने उन पर लगे फिंक्सिंग सम्बंधी आरोपों को गलत ठहराते हुए उनको मुक्त कर दिया। अब क्रेन्स को उम्मीद है कि उनकी आर्थिक स्थिति संभल जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari