भारतीय क्रिकेट की बात करें तो शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम ना दर्ज हो। फिर चाहे वो सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या सबसे ज्‍यादा क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान विराट कोहली ने कहा था कि वो अभी दस साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं। जिसके बाद से वो सुर्खियों में छाए हुए है।

1- सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वो 2012 तक क्रिकेट के मैदान में डटे रहे। ऐसे में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जिसे सचिन के बल्ले ने ना छुआ हो। इस दौरान सचिन ने कुल 463 मैच खेले। 

3- हरभजन सिंह

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 1998 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हरभजन सिंह स्पिनर के तौर पर काफी मशहूर हैं। हरभजन सिंह ने 2015 तक 234 मैच खेले। 

5- मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1985 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अजहरुद्दीन एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन गेंदबाज भी थे। उन्होंने 2000 तक क्रिकेट के मैदान पर अपने बैटिंग और बॉलिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने कुल 334 मैच खेले। 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra