- बदमाशों ने रंगदारी ने देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

HARIDWAR: बागेश्वर में तैनात कनखल निवासी एक डॉक्टर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल करके रंगदारी मांगी गई है। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पुलिस के मुताबिक कनखल में जगजीतपुर से सटी अजितेश विहार कॉलोनी में डा। विजय कुमार का घर है। वह बागेश्वर जिले में रातिर केटी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। पत्नी और बच्चे अजितेश विहार में रहते हैं। डा। विजय ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि 27 और 28 सितंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से दो बार कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने उनसे पांच लाख रुपये देने की मंाग की। न देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। डा। विजय के अनुसार पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक तो नहीं कर रहा है, लेकिन फिर से कॉल आई तो वह चिंतित हो गए। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने डॉक्टर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive