RANCHI: राजधानी का दामन बेलगाम अपराध से दागदार हो रहा है और लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख पुलिस गहरी नींद में सो रही है। आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि से स्टेट के सीएम से लेकर आईजी और डीआईजी जैसे सीनियर अधिकारी भी परेशान हैं, लेकिन अपराध पर लगाम लगा पाना पुलिस के बूते से बाहर की बात नजर आ रही है। हाल के कुछ दिनों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई, जिसकी जांच अधर में लटकी हुई है। कभी थाना क्षेत्रों की बाध्यता तो कभी फोर्स की कमी, लेकिन महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित होती जा रही हैं। पंडरा इलाके के रहने वाले रौशन कुजूर हत्याकांड में उसके परिजनों का आरोप है कि भाजपा नेता के पुत्र को बचाया जा रहा है। साथ ही अरगोड़ा इलाके की रहने वाली अफसाना हत्याकांड का भी अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। यह पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं।

दहशत हैं सिटी के लोग

- 1 मार्च: नामकुम में अमकुश बड़ाईक की गोली मारकर हत्या। अरगोड़ा में जमीन कारोबारी काशीनाथ महतो पर फायरिंग, घायल।

-2 मार्च: बरियातू में शिवा लोहरा की गोली मारकर हत्या

-4 मार्च: रातू के काटू इलाके से कमलेश सिंह की हत्या, शव बरामद

-5 मार्च: तुपुदाना के ठरकी में हत्या, इटकी में अशोक कुमार साहू की हत्या, तुपूदाना से जला हुआ शव बरामद।

-6 मार्च: लोअर बाजार के कुरैशी मोहल्ला में सलाम खान की गोली मारकर हत्या।

-7 मार्च: नामकुम के केतारी बगान में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद

-9 मार्च: क्वालिटी इन होटल से एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव बरामद।

-10 मार्च: नगड़ी में राजद नेता कैलाश प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या

-11 मार्च: नगड़ी में ही बीजेपी नेता पंकज गुप्ता की गोली मारकर हत्या

-15 मार्च : चुटिया में अरुण नाग की हत्या से राजधानी में फैली सनसनी

-19 मार्च : पंडरा में सरेशाम दो लोगों पर फायरिंग की गयी , दोनों घायल।

-22 मार्च : जगन्नाथपुर में जमीन कारोबारी संजय साहू की गोली मारकर हत्या।

- 30 मार्च: नगड़ी के रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट में काम करने वाले दो लोगों की गोली मारकर हत्या।

-2 अप्रैल: डंगराटोली में युवकों के बीच जबरदस्त छुराबाजी।

-4 अप्रैल: चावल व्यवसायी मनोज साहू की कांके के बुकरु में पत्थर से कूचकर हत्या

-5 अप्रैल: बिल्डर के पुत्र को बंधक बना 1.50 लाख की फिरौती मांगी, अरगोड़ा का मामला।

-6 अप्रैल: लोअर बाजार निवासी एसजे टोप्पनो के घर से लाखों के जेवरात समेत कैश चोरी। डोरंडा से परिवहन विभाग की गाड़ी चोरी।

-08 अप्रैल: अफसाना हत्याकांड से राजधानी में महिला सुरक्षा की खुली पोल, पूरे शहर में उबाल।

-11 अप्रैल: एसबीआई हरमू ब्रांच से क्लोन चेक का इस्तेमाल कर 15 लाख की निकासी

-12 अप्रैल: रातू के पाली में नाबालिग को पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद मार डाला। पंडरा ओपी में आलू व्यवसायी मदन साव ने 50 लाख रंगदारी डिमांड की प्राथमिकी दर्ज कराई।

-13 अप्रैल: अवंतिका शर्मा के खाते से 40 हजार की निकासी, चुटिया में प्राथमिकी दर्ज

-16 अप्रैल- तमाड़ में होमगार्ड के जवान राजू महतो की हत्या के बाद शव को गाड़ी समेत जलाया।

-18 अप्रैल: वीमेंस कॉेलेज की छात्रा से 86 हजार रुपए की ठगी, जैप सिपाही का एटीएम चोरी

-20 अप्रैल: कांके रोड स्थित सर्वोदय नगर के चंदर अपार्टमेंट में रहने वाले व्यवसायी सुनील कुमार के घर से गहने समेत कैश 8 लाख की चोरी।

-21 अप्रैल: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण के प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार के घर से 68 हजार उड़ाये।

-24 अप्रैल: कमड़े के रिलायंस पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 1.35 लाख की लूट। रातू के ही रहने वाले हिमांशु सिन्हा के घर से लाखों के जेवरात समेत मोबाइल लैपटाप चोरी।

-25 अप्रैल: खेलगांव इलाके से मीना देवी नामक महिला की चेन छीनकर भागे अपराधी।

-28 अप्रैल: एसएसपी आवास के पीछे रहने वाले जमादार की सर्विस रिवाल्वर समेत गोलियां बरामद, घर से लाखों के जेवरात और 50 हजार कैश गायब।

-30 अप्रैल-भाजपा नेता मोहन लाल के घर से 10 हजार नगद व लाखों के जेवरात चोरी।

Posted By: Inextlive