abhishek.piyush@inext.co.in

JAMSHEDPUR: लौहनगरी में चोर सूने पड़े मकानों का ताला तोड़ रहे हैं और लुटेरे सड़कों पर दिनदहाड़े धड़ल्ले से लूटपाट मचा रहे हैं। स्पेशल टीम, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस सभी पस्त हैं और चोर-लुटेरे मस्त हैं। शहर में पिछले एक महीने में ही लूट, चेन स्नेचिंग और चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। जिले की पुलिस लाख दावा क र ले कि घटनाओं पर अंकु श लगाया जा रहा है, लेकिन आंकड़े सचाई की पोल खोल रहे हैं। हर दिन अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस का कोई जोर नहीं चल रहा है। हैरत तो यह है कि पुलिस चौकसी में भी चोर सेंधमारी कर फरार हो जा रहे हैं। जिसका प्रमाण है कि लौहनगरी में कई थाना एरिया ऐसे हैं जहां अपराध का ग्राफ जुलाई में बढ़ गया है।

जुलाई में बढ़ी घटनाएं

जुलाईमें हुई वारदात के आंकड़ों पर गौर करें तो चोरी, छिनतई एवं लूट को मिलाकर भ्0 से अधिक घटनाएं हुई है। इनमें दो चार को छोड़ पुलिस किसी भी बड़ी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। कई ऐसे थाना एरिया है जहां पुलिस की सक्रियता पर सवाल है।

ख्ब् घंटा पेट्रोलिंग, फिर भी वारदात पर नियंत्रण नहीं

शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए फ्0 पीसीआर वैन दिए गए हैं, जिनमें 7 वैन हाईवे की पेट्रोलिंग के लिए है, जो पारडीह चौक से बड़सोल के लिए पेट्रोलिंग करती है। शहर के चौक-चौराहों की सुरक्षा के लिए ब्0 टाईगर मोबाइल तैनात हैं, जिसके सिपाही को वायरलेस, मोबाइल, लाठी व आ‌र्म्स से लैस रखा गया है। पीसीआर वैन को प्रति माह क्7भ् लीटर डीजल भी दिया जाता है। अधिक जलने पर भ्0 लिटर अतिरिक्त डीजल देने की व्यवस्था भी है। जबकि टाइगर मोबाइल के लिए प्रति माह ब्0 लीटर पेट्रोल दिया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला पुलिस वारदात पर लगाम कसने में नाकाम है।

पुलिस के सुस्त पड़ते ही

पुलिस गश्त में पस्त हो जाती है। वह रात क्ख् बजे के बाद थक जाती है जिसके बाद चोर सक्रिय होते हैं। लैहनगरी में अपराध के समय पर गौर करें अधिकतर घटनाएं रात क्ख् से ब् बजे के आस-पास ही होती हैं। चोरी के पीडि़तों ने पुलिस को भी जो शिकायत की है उसमें समय का उल्लेख देर रात का किया है।

बोल रही अपराध की तूती

आंकड़े बताते हैं कि वर्ष ख्0क्7 के क्भ् जुलाई तक क्9म्म् एफआईआर व कोर्ट में ख्क्00 शिकायतवाद दर्ज किए गए है। इससे पता चलता है कि शहर में किस कदर अपराध की तूती बोल रही है। शहर में मोबाइल, सोने की चेन, नगद और पर्स की छिनतई करने वाले गिरोह में स्कूटी सवार गिरोह का भी लोगों में आतंक व्याप्त है। गिरोह के सदस्य छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। जमशेदपुर को लूटेरे गिरोह के सदस्य अपने लिए सुरक्षित जोन मान रहे हैं। यहां घटा को अंजाम देने के बाद शहर छोड़कर कुछ दिनों लिए वे फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता शांत होने पर फिर से यह गिरोह शहर में सक्रिय हो रहा है। इसके कारण औरंगाबाद ही नहीं दूसरे राज्यों के लूटेरे भी लौहनगरी में सक्रिय हैं।

जलाई में हुई लूट-छिनतई की घटनाएं

क् जुलाई- सिदगोड़ा में बाइक सवारों ने की छात्रा से मोबाइल की छिनतई।

ख् जुलाई-बारीडीह टीओपी के समीप छात्रा से मोबाइल छिनतई।

फ् जुलाई-सीएच एरिया में एक्टिवा सवार युवकों ने महिला से की चेन छिनतई।

7 जुलाई-बिष्टुपुर में डॉ आभा गुप्ता से बाइक सवारों ने की ब् लाख की लूट।

7 जुलाई-बिष्टुपुर में युवक के हाथ से झपट्टा मारकर बाक सवार ने की मोबाइल की छिनतई।

क्0 जुलाई-टेल्का में मोहन साहू से बाइक सवारों ने क्.फ्भ् लाख की कर ली लूट।

क्फ् जुलाई-कदमा में वृद्धा को धकेल गिराया, ब्0 हजार का चेन ले भागे बाइक सवार लुटेरे।

क्म् जुलाई-कदमा डीबीएमएस स्कूल के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने महिला कमला राव की सोने की चेन छीन ली थी।

क्8 जुलाई-बिष्टुपुर के जुस्को ऑफिस गोलचक्कर पर कदमा भाटिया बस्ती की सुमन अग्रवाल से चेन की छिनतई।

क्9 जुलाई-कदमा में प्लसर सवार दो युवकों ने छीना महिला का चेन।

ख्0 जुलाई-कदमा में युवती से बैग और सोने की चेन की छिनतई।

ख्क् जुलाई-छिनतई के विरोध में बाग-ए-जमशेद चौक पर युवक को लुटेरों ने मारी गोली।

ख्क् जुलाई-कदमा में युवती को थप्पड़ मारा, सोने की चेन और बैग छीन लिया।

ख्क् जुलाई-बगान में फूल तोड़ रही महिला से पता पूछ छीन लिया चेन

ख्म् जुलाई-गोविंदपुर में शांति देवी से चेन की छिनतई

ख्8 जुलाई-बिष्टुपुर में महिला से बैग की छिनतई

फ्क् जुलाई-बिष्टुपुर में बाइक सवार युवकों ने ऑटो सवार महिला से पर्स छिना

जुलाई में हुई चोरी की प्रमुख घटनाएं

ब् जुलाई-मानगो में घर में घुसे चोर ने चाकू का भय दिखा महिला को धमकाया

ब् जुलाई-चोरों ने बिना शटर का ताला तोड़े बिष्टुपुर के मोबाईल दुकान से क्0 लाख का माल किया गायब।

भ् जुलाई-परसुडीह यशोदानगर निवासी ददन यादव के मकान का ताला तोड़ सोने के जेवरात सहित नगद रुपयों की चोरी

क्क् जुलाई-मानगो के एक साथ भ् फ्लैटों से करीब क्भ् लाख की चोरी की।

क्ब् जुलाई-कदमा में नगद सहित सोने के जेवरातों की चोरी।

क्7 जुलाई-कदमा में नगद सहित जेवरातों की चोरी।

ख्0 जुलाई-आनंद बिहार कॉलोनी में गेट का ताला तोड़कर गहनों की चोरी

ख्ब् जुलाई-बिष्टुपुर में दुकान का ताला तोड़ फ्भ् हजार रुपये नगद की चोरी

ख्ब् जुलाई-गोविंदपुर में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाया

Posted By: Inextlive