-चोरी की बाइक संग पकड़े गए दो चेन स्नेचर्स, 18 हजार कैश भी हुआ बरामद

-बनारस सहित चंदौली में कर चुके हैं कई घटनाएं

चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी सहित अन्य अपराध को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने दो लुटेरों को कैंट पुलिस ने दबोच लिया। उनके कब्जे से 18000 हजार कैश और एक बाइक बरामद हुई। मंगलवार को कैंट थाना में आरोपियों को सीओ कैंट डॉ। अनिल कुमार मीडिया के सामने ले आए। पकड़े गए अरमान कुरैशी व रजी हसन निवासी कैंट बताए गए है। उनके साथी फरार सरताज की तलाश में टीम दबिश दे रही है।

महिलाएं होती थी टारगेट पर

सीओ कैंट डॉ। अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिलाओं की सोने की चेन छिनने और बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य कचहरी अंबेडकर चौराहा के पास किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस पर तत्परता दिखाते हुए कैंट पुलिस ने जाल बिछाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि बनारस सहित मुगलसराय, चंदौली में लूट, छिनैती को अंजाम दे चुके हैं। उनके टारगेट पर सोने की जेवर पहनी हुई महिलाएं व युवतियां होती थीं। वाहन और जेवर बेचने के बाद मिले पैसे से जुआं खेलना और बीयर पीना शौक है। गिरफ्तारी टीम में कैंट प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, कचहरी चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय, चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रसाद, धर्मदेव चौहान, प्रेम सिंह, रामानन्द यादव आदि रहे।

Posted By: Inextlive