- लोहता पुलिस को मिली कामयाबी, बदमाशों के पास से तमंचा-कारतूस व लूट के कैश भी बरामद

शराब सेल्समैन को लूटने वाले बदमाशों को लोहता पुलिस ने असलहा, कारतूस और लूट के मोबाइल सहित 42 हजार रुपये संग गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी आरोपियों को मीडिया के सामने लाये।

कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कोरौत पुलिया के पास से पकड़े गए तीनों बदमाश आशीष बिन्द, गुड्डू यादव व पंकज गुप्ता ने कबूला कि 23 जुलाई को शराब सेल्समैन संतोष कुमार सिंह को तमंचा दिखाकर कोरौती के पास लूट लिया था। आरोपी आशीष ने बताया कि सेल्समैन सन्तोष कुमार पंकज गुप्ता के गांव के निवासी हैं। पंकज गुप्ता ने ही लूट की पटकथा तैयार की थी। पूछताछ में मालूम चला कि आशीष व गुड्डू ने फरवरी में रवि कन्नौजिया को भरथरा में लूट की नियत से एक सोनार को गोली मारी थी। वहीं फूलपुर क्षेत्र में जून में 27 तारीख की रात करखियावं गांव के पास बैंक में रवि व अन्य साथियों के साथ चोरी की नियत से ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। गिरफ्तारी टीम में लोहता थाना प्रभारी राकेश सिंह, एसआई अक्षय कुमार सिंह, एसआई बब्बन सिंह आदि रहे।

Posted By: Inextlive