-जुलाई माह के घोषित यूपी के रैंकिंग में रिस्पांस टाइम में बनारस की हालत खराब हालात,

मऊ ने बनायी टॉप-फाइव में जगह

खुद को बेहद तेज-तर्रार बताने वाली पुलिस के डायल-100 का रिस्पांस टाइम बनारस में खराब है। घटनाओं की तत्काल सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लगाती है। जुलाई माह की रैंकिंग में बनारस को सूबे में 68वां स्थान प्राप्त हुआ है। जुलाई में बनारस का रिस्पांस टाइम ऐवरेज 14 मिनट 30 सेकेंड दर्ज किया गया है। वहीं बनारस जोन का मऊ जनपद सूबे के टॉप-फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहा। सूबे में चौथे नंबर पर मऊ का स्थान है। मऊ का रिस्पांस टाइम 8.14 मिनट दर्ज किया गया है। सबसे फिसड्डी में बनारस, जौनपुर और मिर्जापुर को रखा गया है। वहीं चंदौली, सोनभद्र, बलिया और गाजीपुर, भदोही सहित आजमगढ़ की भी स्थिति ठीक नहीं है।

सिग्नल और जाम ने लगाया काम

शहर में पीआरवी 11 मिनट 55 सेकेंड में मौके पर पहुंच रही है। वहीं रूरल एरिया में हुए घटना पर पहुंचने में 17 मिनट 15 सेकेंड लग जा रहे हैं। शहर में हर चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल और जगह-जगह जाम की समस्या आम है। स्पॉट पर पहुंचने में पीआरवी को जाम से जूझना पड़ता है। ट्रैफिक सिग्नल भी रोड़ा बन रहे हैं।

डायल-100 का हाल रिस्पांस टाइम

-4 नंबर पर मऊ 8.14 मिनट

-42 नंबर पर भदोही 11.39 मिनट -44 नंबर पर बलिया 12.01 मिनट

-47 नंबर आजमगढ़ 12.23 मिनट

-52 नंबर पर चंदौली 12.47 मिनट

-55 नंबर पर सोनभद्र 13.13 मिनट

-57 नंबर पर गाजीपुर 13.31 मिनट

-68 नंबर पर वाराणसी 14.30 मिनट

-73 नंबर पर जौनपुर 15.13 मिनट

-75 नंबर पर मिर्जापुर 16.56 मिनट

Posted By: Inextlive