विद्यापीठ में प्रशासनिक भवन पर संविवि में केंद्रीय कार्यालय के समक्ष छात्रों ने दिया धरना

छात्रावास आवंटन करने की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। विद्यापीठ के छात्र पंत प्रशासनिक भवन के चैनल गेट के पास और संस्कृत विवि के छात्र केंद्रीय कार्यालय के गेट पर घंटो धरने पर बैठे रहे। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अध्यापकों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

खूब हुआ हंगामा

दोनों विश्वविद्यालयों में छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया जारी है। विद्यापीठ में छात्रावास आवंटन 16 से 24 सितंबर के बीच होना है। छात्रावास के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को इसकी सूचना भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद छात्रों ने प्रशासनिक भवन के चैनल गेट पर धरना दिया। इस दौरान कार्यालय में जाने को लेकर निजी महाविद्यालय के प्रतिनिधि से छात्रों की झड़प भी हो गई। छात्रों ने उन्हें मारने के लिए कार्यालय में दौड़ा लिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के बीच-बचाव के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। सिगरा पुलिस ने छात्रों को डांट-डपट कर धरना समाप्त कराया।

Posted By: Inextlive