परिसर स्थित आवास से बाइक गुम होने पर महकमा परेशान

जेल परिसर में ही जेल प्रशासन और पुलिस दोनों का डर अपराधियों के अंदर से खत्म हो चुका है

VARANASI : भले ही जिला और सेंट्रल जेल के अंदर सलाखों के पीछे एक से बढ़कर एक खूंख्वार अपराधी बंद हों। जेल प्रशासन इन अपराधियों को सुधारने के लंबे चौड़े प्रयास कर रहा हो लेकिन सच तो ये है कि जेल परिसर में ही जेल प्रशासन और पुलिस दोनों का डर अपराधियों के अंदर से खत्म हो चुका है। यही वजह है कि मामूली चोर आये दिन जेलों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। बीते दिनों जिला जेल कैंपस में तीन बंदीरक्षकों के घर में चोरों ने हाथ मारा और आसानी से माल समेटकर निकल लिये और इस बार चोरों ने सेंट्रल जेल में ही धावा बोल दिया। यहां चोरों ने किसी बंदीरक्षक को नहीं बल्कि डिप्टी जेलर को ही टारगेट पर लिया और जेल कैंपस में मौजूद आवास से डिप्टी जेलर की बाइक उड़ा दी।

रात में हुई वारदात

सेंट्रल जेल हाईली सिक्योरिटी जोन में मानी जाती है। नक्सलियों से लेकर कई बड़े माफिया का यहां अक्सर आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण जेल की सुरक्षा व्यवस्था हर वक्त टाइट रखी जाती है लेकिन मंगलवार रात चोरों ने इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज देते हुए जेल कैंपस में ही हाथ मारा। चोरों ने जेल कैंपस में मौजूद डिप्टी जेलर आवास के बाहर खड़ी बाइक उड़ा दी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह बाइक किसी और की नहीं बल्कि सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर बीके गौतम की है। बाइक चोरी की खबर उनको बुधवार की सुबह तब मिली जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले।

Posted By: Inextlive