- मुठभेड़ में झुन्ना गैंग दो शॉर्प शूटर गिरफ्तार

- पुलिस की गोली से घायल बदमाश को जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

VARANASI

कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर में गुरुवार शाम क्राइम ब्रांच की पुलिस और अपराधी झुन्ना पंडित के गुर्गो के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान 15 हजार इनामी शैलेश पटेल और 25 हजार इनामी दीपक राजभर के रूप में हुई है, जो एक लाख इनामी झुन्ना पंडित गैंग के शार्प शूटर हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी और एसपी सिटी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली और मुख्य आरोपी झुन्ना पंडित को जल्द गिरफ्तार का आदेश दिया।

फायरिंग से दहल उठा इलाका

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार शैलेश पटेल और दीपक राजभर भी कुछ दिन पहले लालपुर में दिव्यांग दिलीप पटेल की हत्या में शामिल थे। मुख्य आरोपी झुन्ना पंडित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया कि गुरुवार की शाम पुलिस को चार बदमाशों के लालपुर इलाके के रिंग रोड के पास होने की सूचना मिली। इसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। सारनाथ और शिवपुर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। गोलियां चलनी बंद हुई तो दो बदमाश घायल हाल में मिले। दोनों के पैर में गोली लगी थी। एक पुलिसकर्मी के बुलेटपु्रफ जैकेट में भी गोली लगी है। दो अन्य बदमाशों के फरार होने की बात कही जा रही है। इनकी तलाश पुलिस टीम लगी है। घायल बदमाशों को पांडेयपुर स्थित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive