पासवर्ड शेयरिंग के जरिए दिया गया घटना को अंजाम, शक के दायरे में कस्टोडियन

पैसा लोड कराने वाली कंपनी सीएमएस के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज

PRAYAGRAJ: शहर में स्थित एटीएम के अंदर मौजूद पैसों पर शातिरों द्वारा हाथ साफ किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुलेमसराय में स्थित टाटा के एटीएम से पांच लाख 32 हजार रुपये चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एटीएम में दोपहर के समय पैसे लोड किए जाने के बाद शाम के समय घटना को अंजाम दिया। पैसे लोड करनी वाली संस्था सीएमएस के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। शनिवार को इस घटना की जांच क्राइम ब्रांच व साइबर सेल को सौंपी गई है। घटना के पीछे एटीएम में पैसों को लोड करने वाले कस्टोडियन में शक जताया जा रहा है। पासवर्ड शेयरिंग के जरिए घटना को अंजाम दिए जाने की बता कही जा रही है।

प्राइवेट कंपनी ने लगाया है एटीएम

टाटा इंडिक द्वारा शहर के अंदर करीब 50 एटीएम लगाए गए हैं।

इस एटीएम में पैसों की लोडिंग का जिम्मा सीएमएस नामक संस्था को सौंपा गया है।

एक अगस्त को सुलेमसराय स्थित एटीएम में पैसे खत्म होने वाले थे।

दोपहर के समय कस्टोडियन द्वारा एटीएम में करीब छह लाख रुपये लोड कराए गए।

वैन से रुपये लेकर पहुंचे कस्टोडियन ने एटीएम में कोड डालकर मशीन खोली

इसके बाद रुपये डाल कर मशीन बंद कर चले गए।

शाम के वक्त एटीएम से पांच लाख 32 हजार रुपये गायब हो गए।

छह अगस्त को घटना की रिपोर्ट धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस प्रकरण पर पर्दा डालते हुए जांच में जुट गई।

जांच में कोई प्रगति न होने पर सीएमएस के ब्रांच मैनेजर शनिवार को एसपी क्राइम से मिले।

उन्होंने केस को अपने अंडर में लेते हुए जांच के आश्वासन दिया केस साइबर सेल को सौंप दिया

बाक्स

ऐसे घटना को दिया होगा अंजाम

एटीएम में पैसा लोड करने वालों के पास एक पासवर्ड होता है

इसी पासवर्ड को डालने के बाद मशीन अपने आप खुल जाती है

पासवर्ड के बिना एटीएम से इतना बड़ा एमाउंट निकाला नहीं जा सकता

जिस एटीएम में यह घटना हुई है उसे बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचा

माना जा रहा है कि एटीएम का पासवर्ड कस्टोडियन ने किसी को बता दिया होगा

वही लोग पासवर्ड डालकर मशीन खोले और पैसे निकाल कर चंपत हो गए

बाक्स

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

29 नवंबर 2018

कर्नलगंज एरिया स्थित मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहे के पास यूनियन बैंक का चेस्ट काटकर 16 लाख 61 हजार रुपये की चोरी

26 दिसंबर 2018

शंकरगढ़ कस्बे में लगे यूनियन बैंक के एटीएम का चेस्ट काटकर 10 लाख से अधिक रुपये की हुई थी चोरी

29 जुलाई 2018

अतरसुइया इलाके में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में पैसा डालने वालों ने पासवर्ड लीकर कर 25 लाख रुपये पार कर दिया था

30 सितंबर 2018

नैनी एडीए कॉलोनी पाठक मार्केट में लगे आईसीआईसीआई के एटीएम में चेस्ट काटने की हुई कोशिश

29 मई 2019

कर्नलगंज एरिया के ओम गायत्री नगर शिव चौराहे पर यूनियन बैंक के एटीएम का चेस्ट गैस कटर से काट कर 11 लाख 51 हजार रुपये की चोरी

एटीएम में पैसे लोड करने वाले कस्टोडियन पर रुपये लोड कराने वाली संस्था के ब्रांच मैनेजर ने शक जताया है। बूथ पर लगे कैमरे पूरी तरह से खराब हैं। तार भी काटे जा चुके हैं। जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है यह जानकारी नहीं है।

विजय कुमार सिंह,

इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive