-नशे में धुत व्यक्ति म्योहाल चौराहे पर घंटों करता रहा हंगामा

-सिविल लाइंस पुलिस ले गई थाने, घंटों हुई पूछताछ

खुद को आईपीएस अफसर बताकर पब्लिक पर रोब गांठना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उसका पहनावा देखकर एक पल के लिए पब्लिक चौंकी लेकिन कंट्रोल रूम की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस स्पॉट पर पहुंची तो खेल का खुलासा हो गया। पुलिस उसे थाने ले गई और देर रात तक पूछताछ करती रही। प्रथम दृष्टया पता चला है कि वह आईपीएस नहीं है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह वेश धारण क्यों किया था।

घटना रात दस बजे के करीब की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत एक व्यक्ति हंगामा कर रहा था। उसके पहनावे से लोग गच्चा जरूर खा गए लेकिन उसकी हरकतों से पब्लिक को शक हो गया। पब्लिक पहले तो उसकी हरकतों को एंज्वॉय करती रही लेकिन जब हद होने लगी तो उसने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इसके बाद स्पॉट पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि वह फर्जी है। वह कीडगंज का रहने वाला है। समाचार लिखे जाने के समय तक उसका नाम पता नहीं चल सका था। पुलिस का कहना था कि जरूरत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive