crime uncontrolled

- अचानक क्राइम का ग्राफ बढ़ने से पुलिस अधिकारी भी हैं परेशान

- सूबे में सरकार बदलने के बाद दो महीने तक शांत रहे अपराधी

आई शॉकिंग

मनोज बेदी

मेरठ : मार्च में सूबे की सरकार बदली तो अप्रैल में अपराध काफी कम रहा, लेकिन ये पुलिस प्रशासन की शायद भूल थी कि अपराधियों ने अपना रास्ता बदल लिया है। मई में अपराधियों ने अपना फन उठाया तो पब्लिक के साथ पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया। शायद अपराधी सरकार और पुलिस की सख्ती का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन्हें लगा कि सब कुछ पहले जैसा ही है तो वे बिल से बाहर आ गए। पुलिस अधिकारी क्राइम कंट्रोल करने के लिए सड़क पर गश्त कर रहे है तो अपराधी चार कदम आगे निकलकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

-3 गुना हुए हुए मेरठ शहर में लूट, डकैती और हत्या के आंकड़े

-5 गुना हो गया कैंट सर्किल में हत्याओं का आंकड़ा

-2 गुना हो गए ब्रह्मपुरी सर्किल में लूट और डकैती के आंकड़े

-4 गुना हो गए कोतवाली सर्किल में लूट और डकैती के आंकड़े

-----

शहर में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए शहर व देहात में सीओ व इंस्पेक्टर को रात में गश्त करने के आदेश दिए है।

-जे। रविंद्र गौड़, एसएसपी

Posted By: Inextlive