नैनी स्थित मीना ज्वेलर्स के मालिक को लूटने की थी साजिश

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: नैनी स्थित मीना ज्वेलर्स के मालिक को लूटने की साजिश रच रहे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सर्विलांस की मदद से यह कामयाबी इटेलीजेंस विंग व सर्विलांस एवं स्वॉट टीम को मिली. पकड़े गए तीन अभियुक्त शातिर अपराधी हैं. इनके कब्जे से पुलिस को चोरी कई आभूषण व नकद रुपए भी मिले हैं.

चोरी के नकदी व आभूषण बरामद

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए, सभी टीमें एक्टिव हैं. सर्विलांस के जरिए एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र को खबर मिली कि मीना ज्वेलर्स के मालिक को लूटने का कुछ शातिर प्लान बना रहे हैं. इस पर सभी टीमें काफी एक्टिव हो गई. मुखबिर ने बताया कि मरहबा चौराहे के पास कुछ बदमाश बैठे हुए हैं. टीम करेली थाने की फोर्स के साथ मौके पर दबिश मार कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ली. पकड़े गए लोगों में मो. अफजल पुत्र मो. वसीम व मो. कैस पुत्र कमरुद्दीन, जाबिर पुत्र मो. वसीर व गुलफाम पुत्र रमजानी निवासी गण चकिया कसारी मसारी व मुकेश निषाद सुनार पुत्र पप्पू निषाद निवासी सदियापुर थाना करेली शामिल हैं. बताया कि इन पांचों ने अपना गुनाह कबूल किया. इनमें मो. अफजल व मो. कैस एवं जाबिर व गुलफान के खिलाफ करेली थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. तीनों शातिर अपराधी हैं.

बरामदगी

एक जोड़ी पायल

एक हार

झुमका

15000 रुपए नकद

Posted By: Vijay Pandey