- शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर की कार्रवाई

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पांच हजार के ईनामी रामबाबू यादव को क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने रविवार की रात हल्की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी रईस बनारसी, गुड्डू मामा और दीपक वर्मा गिरोह से भी इसका रिश्ता रहा है। उसके पास से तमंचा एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया। इस दौरान इसके दो साथी रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू और देवेंद्र मिश्रा फरार हो गए। हत्या-लूट सरीखे दो दर्जन मामलों के आरोपित रामबाबू की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि शिवपुर इलाके में वह एक लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।

गैंगवार में मारे गए थे मामा-भांजा

मूल रूप से मध्यमेश्वर (कोतवाली) निवासी रामबाबू यादव रिश्ते में मुन्ना बजरंगी के करीबी कुख्यात अपराधी रमेश उर्फ बाबू यादव का भांजा लगता है। बाबू यादव जब अपने खिलाफ गवाह धर्मेद्र सिंह उर्फ पप्पू की हत्या करने के लिए गया था तो बचाव के लिए चलाई गोली से बाबू यादव ढेर हो गया था। इसके अलावा राम बाबू का भाई श्याम बाबू तत्कालीन कांग्रेस नेता पर हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में मारा गया था। मुन्ना बजरंगी व संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के लिए भी राम बाबू ने कई वारदात की थी।

Posted By: Inextlive