देहरादून से बागपत कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे सुनील राठी गैंग के नोन क्रिमिनल अमित उर्फ भूरा को एक दर्जन बदमाशों ने फायरिंग व मिर्च का स्प्रे कर पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया और भागते हुए वे पुलिस टीम की दो AK 47 रायफल भी छीन ले गए.


मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट के फुगाना पुलिस स्टेशन अंडर आने वाले सरनावली विलेज के रहने वाले नोन क्रिमिनल अमित उर्फ भूरा को लाइफ इंप्रिजनमेंट दिया गया है. वह इन दिनों देहरादून जेल में बंद था. उत्तर प्रदेश के बागपत के सिंघावली पुलिस स्टेशन  में अमित के अगेंस्ट मर्डर का केस रजिस्टर है. मंडे  को भूरा की इसी मर्डर केस में बागपत कोर्ट में हियरिंग थी. इसी हियरिंग के लिए उसे देहरादून जेल से बागपत कोर्ट पुलिस कस्टडी में लाया जा रहा था जब मिर्ची स्प्रे और गोलीबारी से अटैक करके करीब 10 से 12 लोगों के ग्रुप ने उसे झुड़ा लिया और फायरिंग करते हुए बदमाश पुलिस टीम से दो AK 47 रायफल व एक इंसास रायफल लूटकर ले गए.
कांबिंग के बाद भी अमित व उसे भगाने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. मौके पर पहुंचे आइजी व डीआइजी ने कंसर्न पुलिस टीम को कड़ी फटकार लगाई.  देहरादून पुलिस के पांच सिपाही अमित को लेकर ट्रेन से सुबह छह बजे टटीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से गणेश टेंपो पर लेकर बागपत कोर्ट के लिए रवाना हुए. टेंपो जब बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पहुंचा तो वहां से दो और लोग उसमें बैठ गए. इसके बाद टेंपो जैसे ही क्रिस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आई स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी और उसमें से उतरे दर्जन भर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर अमित उर्फ भूरा को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया.इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से दो AK 47 व एक इंसास रायफल लूट ली और हरियाणा की ओर फरार हो गए. इसके बाद देहरादून पुलिस के सिपाहियों ने बागपत पुलिस को इंफार्म किया. पुलिस ऑफीसर्स ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा. डीआइजी ने कहा कि इस वारदात में सुनील राठी गैंग का हाथ सामने आ रहा है. पुलिस लापरवाही व मिलीभगत की भी जांच की जा रही है. ऑफीशियल्स ने बताया कि अमित उर्फ भूरा रुड़की जेल के बाहर हुए गैंगवार में भी शामिल था. इस गैंगवार में तीन लोगों की डेथ हुई थी. अमित की मां भी इस मामले में नामजद है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth