दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में भारतीय राजनीति को बदलने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को बहुमत से जीत हासिल हुई है. लेकिन इस पार्टी में भी पारंपरिक राजनैतिक पार्ट‍ियों के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. एसोशिएशन ऑफ डेमो‍क्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक बनकर आए 27 नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं. वहीं 47 विधायक करोड़पति हैं. जानें और क्‍या-क्‍या कहती है यह रिपोर्ट...


24 विधायकों पर क्रिमिनल केसदिल्ली में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्डतोड़ जीत को एक परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है. न्यूज चैनलों पर इस जीत के पीछे छिपे कारणों को समझने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच एसोशिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिसर्च ने दिल्ली चुनावों पर अपनी रिपोर्ट पेश की है. यह रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीतकर पहुंचे 70 में से 24 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं. वहीं बीजेपी के तीन में से एक विधायक विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर आम आदमी पार्टी के क्रिमिनल केसेज वाले विधायकों की बात की जाए तो इनमें पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, साही राम, मोहम्म्द युनूस, जगदीप सिंह, जरनैल सिंह, रामनिवास गोयल, इमरान हुसैन, सोमनाथ भारती, अमानतउल्लाह खान और गुलाब सिंह जैसे नेता शामिल हैं. 47 विधायक हैं करोड़पति
दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार 47 विधायक ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के 44 विधायक करोड़पति हैं. इसके साथ ही बीजेपी के तीनों विधायक करोड़पति हैं. आप के करोड़पति विधायकों में सबसे ऊपर प्रमिला टोकस हैं जिनके पास 88 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद नंबर आता है नरेश बालियान का जो 58 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस लिस्ट में इशराक अहमद सबसे खास नाम है. क्योंकि इनके पास 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह विधानसभा में सबसे कम पढ़े-लिखे विधायक हैं. इन्होंने हापुड़ के एक मदरसे से सिर्फ प्राइमरी लेवल तक की एजुकेशन ग्रहण की है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra