फतेहपुर जेल से मंझनपुर न्यायालय पेशी पर लाया गया था

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, पुलिस अफसरों के उड़े होश

KAUSHAMBI: फतेहपुर जेल से सोमवार को मंझनपुर न्यायालय पेशी पर लाया गया शातिर अपराधी अतीक उर्फ चंदन पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। जिले की सारी सीमाओं को सील कर घेराबंदी की गई, लेकिन अपराधी को खोज पाने में पुलिस नाकाम रही।

कई मामले हैं दर्ज

पूरामुफ्ती थाने के हटवा निवासी अतीक अहमद उर्फ चंदन एक शातिर किस्म का अपराधी है। पूरामुफ्ती सहित कई थानों में उसके खिलाफ संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को इस अपराधी को पकड़ने में नाकों चने चबाने पड़े थे। इलाहाबाद के एक बाहुबली ने तत्कालीन थानाध्यक्ष को बतौर गिफ्ट अतीक उर्फ चंदन को भेंट किया था। गिरफ्तारी के बाद जेल में भी इसका आतंक कम नहीं हुआ था। जेल में बंद अपने विपक्षी को इसने पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इतना ही नहीं यह कुछ दिन पूर्व इलाहाबाद न्यायालय मोटू माली के साथ पेशी पर गया था। वहां पर भी इसने काफी आतंक मचाया था। प्रशासन ने अतीक चंदन के आतंक से आजिज आकर इसे फतेहपुर जेल ट्रांसफर कर दिया था। सोमवार को मंझनपुर न्यायालय पेशी पर आया शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना पाकर आला अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए जिले की सारी सीमाओं को सील कर शातिर की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive