Patna: अगमकुआं थाना एरिया के शीतला माता मंदिर के पास सुबह में ट्रांसपोर्टर व जमीन कारोबारी जनार्दन उर्फ बुल्लु गोप पर छवनिया से जानलेवा हमला किया गया. इसके बाद गोली दागते अपराधी भागने में सफल रहे.

घटनास्थल के आसपास भगदड़ मच गई
आलमगंज थाना के बेलवरगंज स्थित फायर स्टेशन के पीछे के रहने वाले बुल्लु गोप का पटना से मसौढ़ी व बख्तियारपुर के लिए सुदर्शन रथ नामक गाड़ी चलती है। रोज की तरह वे बाइक से शीतला माता मंदिर के पास अपनी गाड़ी के आने का वेट कर रहे थे, तभी छह-सात अपराधी आए और उन पर छवनिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुल्लु के सिर, चेहरा, दोनों हाथ व जांघ पर हमला कर फायरिंग करते हुए अपराधी भाग गए। घटना के बाद घटनास्थल के आसपास भगदड़ मच गई. 

रो-रोकर अपनों का बुरा हाल
शीतला माता मंदिर कैंपस में पुलिस के जवान की तैनाती भी है, पर वे भी अपराधी को नहीं पकड़ सके। घटनास्थल पर खून के धब्बे गिरे थे। पुलिस ने न ही घटनास्थल को घेरने की कोशिश की और न ही वहां के खून को धुलवाया। अगमकुआं थाना की पुलिस ने वहां पहुंच पूछताछ कर औपचारिकता पूरी। नर्सिंग होम में एसआई आलोक कुमार व अन्य पदाधिकारी जानकारी जुटाने में लगे थे। उधर, बुल्लु गोप की वाइफ रीता देवी, बेटा सुदर्शन, बेटी डबली व काजल आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। ओटी से निकाल कर उन्हें आईसीयू में रखा गया है. 

मिथिलेश से भी की गई थी मारपीट
अगमकुआं व बाइपास थाना के बॉर्डर यानी शीतला मंदिर के पास से पटना-मसौढ़ी रोड व बख्तियारपुर के लिए गाडिय़ां चलती हैं। यहां कई ट्रांसपोर्टर की गाडिय़ां चलती हैं। मिथिलेश सिंह से भी गाड़ी चलाने के ऐवज में पर मंथ 10 हजार की रैन्सम मांगी जा रही थी। मिथिलेश बताते हैं कि रैन्सम नहीं देने पर 27 नवंबर को वहीं उनके साथ मारपीट की गयी थी। पिस्टल के बट से आंख पर मारा गया था। इस संबंध में कुक्कू सिंह, देव सिंह, शंभू सिंह, कल्लू सिंह व पारस सिंह (सभी कर्णपुरा, बैरिया वासी) को नेम्ड कर अगमकुआं थाना में एफआईआर कराया गया था। यदि पुलिस नेम्ड पर कार्रवाई करती, तो शायद जनार्दन उर्फ बुल्लु गोप पर जानलेवा हमला नहीं होता। पुलिस ने नेम्ड लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है। फ्राइडे को घटना के बाद भी देव सिंह ने चार-पांच बार कॉल कर धमकाया कि रैन्सम नहीं देने पर तुम्हारा भी हाल जनार्दन की तरह होगा।

Posted By: Inextlive