RANCHI: बिहार के अपराधी नक्सलियों को हथियार की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ में कई बार बिहार के अपराधियों के घटनास्थल पर मौजूद होने के सबूत मिले हैं। इस संबंध में स्पेशल ब्रांच की टीम अपने स्तर से उन नक्सलियों व उनके समर्थकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया है कि पीएलएफआई नक्सलियों को हथियार मुहैया बिहार के अपराधी ही कर रहे हैं। इन अपराधियों ने नक्सलियों को एके-47 से लेकर रॉकेट लांचर तक सप्लाई किया है। हाल के दिनों में झारखंड के रामगढ़ से एके 47 मामले में मोनाजिर को गिरफ्तार किया था।

कई गिरोह हैं शामिल

मंजीत झारखंड में कोल ट्रेडिंग करता है और मोनाजिर उसका पाटर्नर है। दोनों झारखंड के कोयला माफिया को एके 47 उपलब्ध कराते थे। मोनाजिर से पूछताछ में एके 47 से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस को मिले थे।

तलाशे जा रहे आतंकी कनेक्शन

सेंट्रल ओर्डिनेंस डिपो जबलपुर से चोरी कर मुंगेर के हथियार माफिया से बेचे गए एके 47 की जांच का दायरा दिनोदिन बढ़ने पर अपराधियों व नक्सलियों के साथ ही आतंकियों तक को उपलब्ध कराने का अंदेशा है।

Posted By: Inextlive