- पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी व कानून मंत्री ने व्यक्त किए विचार

- पुलिस मुठभेड़ पर उठे सवालों पर जांच की कही बात

बरेली : जिले के प्रभारी व काननू मंत्री ने कहा,कोई कितना बड़ा ही रसूखदार क्यों ना हो उस पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। अपराधी भी बख्शे नहीं जाएंगे, लेकिन किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। निर्दोष को यदि पुलिस ने मुठभेड़ में मारा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

अड़चनों को किया जाएगा दूर

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यो के प्रस्ताव किसी स्तर पर नहीं रुकेंगे। आने वाली अड़चनों को दूर कराया जाएगा। उन्होंने सवर्ण आरक्षण पर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए इसे आर्थिक व कमजोर वर्ग के हित में लिया गया फैसला बताया। परिस्थितियों के अनुसार श्रीराम मंदिर का जल्द निर्माण करने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी मंत्री पीडब्ल्यूडी के अफसरों व विधायकों के आमने-सामने आने के मसले पर खुलकर बोलने से बचे। कहा, इस मामले पर विचार हो रहा है। विधायकों को जांच का अधिकार नहीं है। इस दौरान उन्होंने सपा कांग्रेस के गठबंधन को दिखावा बताया। चुनावों में 73 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया। सीबीआई की जांच के मामले पर अखिलेश यादव पर उठे सवालों पर बोलने से प्रभारी मंत्री बचते नजर आए। प्रदेश सरकार की बदौलत दुनिया भर में कुंभ की चर्चा होने की बात कही। बोले, दिव्य कुंभ को देखने के लिए विदेशों से लोग आ रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री ने अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है।

Posted By: Inextlive