एक डेली न्यूज पेपर के सर्वे के अकॉर्डिंग क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूरोपियन रिर्पोटर्स ने सेकेंड टाइम यूरोप का बेस्ट फुटबाल प्लेयर सलेक्ट किया है.

पुर्तगाल के फुटबाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक सर्वे में यूरोपीय रिर्पोटर्स की वोटिंग के बेस पर कांटीन्यूअसली सेकेंड टाइम यूरोप का बेस्ट फुटबाल प्लेयर सलेक्ट किया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अकॉर्डिंग ये सर्वे उरुग्वे के न्यूज डेली "एल पेस" ने कराया था और 144 रिर्पोटर्स में से 89 के वोट ने स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले फुटबाल सनसेशन रोनाल्डो को बेस्ट प्लेयर ऑफ यूरोप बताया.  इस सर्वे में जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नूएर जो बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं 19 वोट्स के साथ सेकेंड और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी जो बार्सिलोना के लिए खेलते हैं 16 वोट्स के साथ थर्ड प्लेस पर रहे.

रोनाल्डो 2014-2015 के इस सीजन में स्पेनिश लीग में अब तक 25 गोल कर चुके हैं. यूरोप का बेस्ट कोच अर्जेंटीना के प्रेजेंट कोच डिएगो सिमेओन को सलेक्ट किया गया है. डिएगो ने 2013-2014 सीजन में स्पेनिश लीग की चैंपियन टीम ऐटलेटिको मेड्रिड के कोच की रिस्पांसिबिलटी संभाली थी. ऐटलेटिको मेड्रिड यूईएफए चैंपियंस लीग का रनर अप रहा था. डिएगो को 68 वोट मिले. 1991 में स्टार्ट हुए इस सर्वे में डिएगो इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले फर्स्ट नॉन यूरोपीय कोच हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth