- कई प्रमुख ट्रेनों के तीन दिन के रिजर्वेशन हुए कैंसिल

- रिफंड के लिए टिकट बुकिंग काउंटर पर उमड़ी भीड़

मेरठ। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। यात्रियों की जान माल के साथ रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। यात्रियों ने शनिवार शाम से अपने रिजर्वेशन और टिकट कैंसिल कराना शुरु कर दिया। हादसे के बाद अगले तीन दिन तक के भी रेलवे रिजर्वेशन कैंसिल कराए गए।

200 से अधिक टिकट कैंसिल

रविवार को सुबह से ही रेलवे टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन कैंसिल कराने के लिए यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्या अधिक होने के कारण बाद में रिजर्वेशन काउंटर पर अलग से रिफंड काउंटर खोला गया। इस दौरान तकरीबन 229 से अधिक यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए। इनमें रविवार और सोमवार को मेरठ से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के रिजर्वेशन शामिल थे.अधिकतर लोगों ने मेरठ के बजाए दिल्ली से जाना बेहतर समझा।

इन ट्रेनों के कैंसिल हुए टिकट -

ट्रेन रिजर्वेशन कैंसिल

- गोल्डन टैंपल 66

- दिल्ली अंबाला 6 1

- 19020 देहरादून 14 6

- योगा एक्सप्रेस 40 28

- शालीमार 174 105

- अमृतसर इंदौर 66 21

- देहरा- बादा 14 6

- उत्कल एक्सप्रेस 1 1

- जालंधर एक्सप्रेस 43 6

Posted By: Inextlive