फाइनेंस कंपनी के नाम पर कर रहे थे ठगी, पुलिस ने की छापेमारी

meerut@inext.co.in
MEERUT :
साइबर सेल ने फर्जी फाइनेंस कंपनी के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले दो नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लोगों के बीस से ज्यादा आधार कार्ड, सात मोबाइल फोन, बुकलेट, लोन सेंक्शन लेटर, एक तमंचा समेत कई अन्य अहम कागजात भी बरामद हुए।

 

छापेमारी में दबोचे

पुलिस को सूचना मिली कि शारदा रोड पर फिलकान बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी फाइनेंस कंपनी चल रही है, जिसमें लोगों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कंपनी में छापेमारी की।

 

लालच देकर करते थे ठगी

पुलिस ने वहां से लोन के नाम पर ठगी कर रहे नटवर लाल संजय पुत्र मांगेराम निवासी गोविंद पुर शकर पुर, कुलदीप पुत्र महकार सिंह निवासी दौराला को दबोच लिया। उनके पास से लोगों के बीस आधार कार्ड, सात मोबाइल आईफोन, लोन सेंसन लेटर, फीलकान बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की बुकलेट, एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिले।

 

पकड़े गए दोनों युवक बिहार, उत्तरांचल समेत चार राज्यों के बेरोजगार युवकों को सस्ते ब्याज पर लोन के लालच में फंसाकर उनसे धन ऐंठ लेते थे।

नितिन तिवारी, एसएसपी

Posted By: Inextlive