Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज केसीसी के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘क्रॉस रोड’ को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में ऑर्गेनाइज हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘फिल्मसाज’ में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला.

तीन फ्रेंड्स की कहानी है

इस डॉक्यूमेंट्री में तीन फ्रेंड्स की कहानी है, जिसमें वे कई तरह की प्रॉŽलम्स फेस करते हुए पढ़ाई करते हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को सुपर शॉट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची में ऑर्गेनाइज हुए फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री जैसे अवार्ड पहले ही मिल चुके हैं।

प्रिंसिपल ने दी शाबासी
केसीसी के प्रिंसिपल डॉ मो। जकारिया ने कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री को मिल रहे अवार्ड पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स ने ठीक उसी तरह स्टूडेंट््स की लाइफ का स्ट्रगल दिखाया है जैसा उन्हें फेस करना पड़ता है। मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नेहा तिवारी ने कहा कि नेशनल लेवल पर अवार्ड मिलना इस डिपार्टमेंट के लिए बड़ा अचीवमेंट है। क्रॉस रोड का कांसेप्ट है डॉ नेहा तिवारी का,  डायरेक्टर हैं अजय कुमार, एडिट किया है सैयद साजिद परवेज ने, स्क्रिप्ट है विश्वदीप का, म्यूजिक तन्मय सिंह सोलंकी का है और प्रोडक्शन टीम में एस जाहिद परवेज, प्रमोद और अभिषेक शामिल थे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive