ऑस्‍ट्रेलिया में विराट कोहली के कमरे का वीडियो वायरल होने के बाद होटल मैनेजमेंट ने माफी मांगी है। होटल प्रशासन का कहना है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

पर्थ (एएनआई)। पर्थ में विराट कोहली के होटल के कमरे में अनजान शख्‍स के घुसने वाली घटना पर होटल मैनेजमेंट ने माफी मांगी है। क्राउन टावर्स ने सोमवार को कोहली की प्राइवेसी में दखल देने के बाद माफी मांगते हुए कहा कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल था उसे स्‍टॉफ से हटा दिया गया है। होटल मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा, "हम अपने मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। क्राउन टावर्स के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, "क्राउन ने इस मुद्दे को ठीक करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन अकाउंट से हटा दिया गया है और मूल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।"

आईसीसी ने भी दिया रिएक्‍शन
होटल की तरफ से आए बयान में कहा गया कि यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि इस प्रकार की घटना फिर से न हो। हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि हम माफी मांग सकें। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी एक बयान में इस घटना पर निराशा व्यक्त की है। आईसीसी ने कहा कि कोहली को जिस तरह का सामना करना पड़ा, वह "प्राइवेसी में दखल' है।

क्‍या था वीडियो में
बता दें जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें एक शख्‍स विराट के कमरे में घुसता है और फिर अंदर कमरे से लेकर अलमारी, बेड तक का वीडियो शूट करता है। इस वीडियो को बाद में विराट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया और जिसकी भी यह हरकत थी उसे कड़ी फटकार लगाई। विराट ने लिखा, 'कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन के लिए एक वस्तु के रूप में न मानें।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari