जमुई में हुई नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ में एक बार फिर देश को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. इस मुठभेड़ में इस बार सीआरपीएफ के सेकेंड कमांडेंट शहीद हो गए हैं.


भारी मात्रा में गोली-बारूद बरामदजमुई में शुक्रवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक सकेंड कमांडेंट हीरा झा शहीद हो गए. मुठभेड़ में कई नक्सली भी हताहत हुए हैं. इसके अलावा महिला नक्सली समेत कई नक्सलियों के पकड़े जाने की सूचना है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार नवादा की ओर से कॉम्बिंग करते आ रहे पुलिस अर्धसैनिक बलों का खैरा थाना क्षेत्र और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लखारी गाव स्थित जंगल में शुक्रवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा
इस घटना में सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के सकेंड कमानेंड हीरा झा (35) शहीद हो गए. मुठभेड़ में भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. घटनास्थल की ओर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच चुकी है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुछ नकसली मार गिराए हैं. इसके अलावा महिला नक्सली समेत कई नक्सलियों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की है.

Posted By: Subhesh Sharma