जापान में आपने कई सूमो पहलवानों को उठा-पटक करते देखा होगा। लेकिन ऐसी लड़ाई आपने कभी नहीं देखी होगी। जहां बड़े नहीं बल्‍िक छोटे बच्‍चे रिंग में उतरते हैं और रो-रोकर जीतते हैं यह लड़ाई। पढ़ें पूरी खबर....


सबसे जल्दी रोने वाला जीतताजापान में हर साल एक ट्रेडिशनल नाकिजुमो फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। जिसमें सूमो पहलवान अपने-अपने बच्चों को रिंग में लड़ाई के लिए उतारते हैं। पिछले 400 सालों से चली आ रही इस प्रथा का आज भी काफी चलन है। इसमें दो सूमो पहलवान अपने बच्चे को गोदी में लेकर आमने-सामने भिड़ते हैं। इसके बाद जब यह बच्चे रोना शुरु कर देते हैं, तो इस फाइट का असली मकसद पूरा होता है। जो बच्चा सबसे तेज और अजीबोगरीब मुंह बनाकर रोता है, वह विजेता घोषित होता है।Courtesy : dailymail.co.ukinextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari