CSIR-UGC Net Registration Last Date extended: CSIR यानि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को 21 मई तक बढ़ा दिया है। यानि अगर आपने नेट एग्‍जाम के लिए अभी तक रिजस्‍ट्रेशन नहीं कराया है तो आप csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर एस एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CSIR-UGC Net Registration Last Date: ये खबर उन सभी लोगों के लिए राहत भरी है, जो जेआरएफ पाने या फिर पीएचडी करके यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब पाने का सपना देख रहे हैं। तो उन सभी के लिए खुशखबरी यह है कि यूजीसी ने CSIR-UGC Net एग्‍जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया अब उम्मीदवार 27 मई तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्‍जाम के लिए एप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 21 मई थी, जिसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, काउंसिल आंफ साइटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यूजीसी नेट 2024 की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी नई अपडेट दी है। इस परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जून को पूरे देश में होगा।

रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म में 31 मई तक कर सकेंगे अपडेट
नई अपडेट के मुताबिक अब अभ्यर्थी CSIR-UGC Net एग्‍जाम के लिए आवेदन और फीस सबमिशन 27 मई रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर पाएंगे। आवेदन की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर की जा सकेगी। इस डेट के बाद आवेदक अपने फॉर्म में 29 से 31 मई तक भूल-सुधार कर सकेंगे।

पीएचडी एडमिशन के लिए देनी होगी परीक्षा
कुछ समय पहले ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यजीसी नेट से जुड़े नियमों में बड़ा संशोधन किया कि अभ्यर्थी को सम्बन्धित विषयों पर पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CSIR-UGC Net परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा वहीं इससे पहले यह रुल था कि इस परीक्षा से CSIR के विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए मान्यता हेतु इस परीक्षा में उम्मीदवार को सम्मिलित होना होता था।

Posted By: Inextlive Desk