चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार के दिन पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया। अंबाती रायडू के शानदार 71 रनों ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में जीत की यह राह दिखाई। अंबाती ने यह जिताउ पारी 48 गेंद खेल कर बनाई है।


अबू धाबी (पीटीआई)। जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रन की जरूरत थी। रायडू ने छह चौकों और तीन छक्कों के दम पर टीम को जीत के रास्ते पर दौड़ा दिया। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए। इसमें उनके पांच चौकों का अहम योदान रहा। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 162 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई इंडियंस ने यह रन 9 विकेट खोकर बनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धौनी ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया था।लुंगी और जडेजा ने मिलकर झटके पांच विकेट


मुंबई इंडियंस की टीम में सबसे अधिक सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों में 42 रन और क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी नगीदी ने 38 रन देकर 3 विकेट झटक कर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर 2 विकेट उखाड़ दिए। दीपक चाहर ने भी 32 रन देकर 2 विकेट गिरा दिए। सैम कुरान ने 28 रन देकर 1 विकेट और पियूष चावला ने 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम कर लिए।एमआई का 162/9 और सीएसके का 166/6

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में ही 166 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस के सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए वहीं सीएसके के लुंगी नगीदी ने 38 रन देकर एमआई के 3 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर 2 विकेट उखाड़ दिए। सीएसके ने 19.2 ओवर में 166 रन बनाए। अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 71 और फाफ डु प्लेसिस ने 58 रनों का योगदान दिया। एमआई के ट्रेंट बोल्ट ने 23 रन देकर सीएसके का 1 विकेट अपने नाम किया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh