बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की ताबड़तोड़ 62 रन की पारी के बाद आशीष नेहरा 4/10 की धारदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 रन से पटखनी देते हुए आइपीएल-8 में अपनी चौथी जीत दर्ज की.


चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना के 32 गेंद पर चार चौकों और छह छक्कों से सजी धमाकेदार पारी और सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ के 29 गेंद पर बनाए गए 39 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बिस्ला (17) और रोसू (14) की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन कोई भी अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सका. यही हाल दिनेश कार्तिक (10), एबी डिविलियर्स (14) और सबसे कम उम्र (17 वर्ष) में आइपीएल में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (11) का भी रहा. कप्तान कोहली (51) ने एक छोर थामे रखा, लेकिन 14वें ओवर में 97 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद जीत की उम्मीद धूमिल हो चुकी थीं और आशीष नेहरा ने 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर कोहली और हर्शल पटेल (00) के विकेट गिराकर बची खुची उम्मीद भी समाप्त कर दी. अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 154/8 रन ही बना सकी. 


इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ब्रेंडन मैकुलम (04) को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने दूसरे सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (39) के साथ मिलकर बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने सात ओवर में 58 रन जोडक़र टीम को मजबूती दी.; नौवें ओवर में हर्षल पटेल ने स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर इस साझेदारी का अंत किया. स्मिथ ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. इसके बाद कप्तान एमएस धौनी (13) मैदान पर उतरे. कप्तान के मैदान पर आते ही रैना और विध्वंसक हो गए. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने धौनी के साथ मिलकर केवल चार ओवर में 54 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी में रैना के 41 रन थे, जबकि धौनी के केवल 12 रन. 32 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों से सजी रैना की पारी का अंत भी चहल ने किया. रैना जब पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 124/3 था. 

सात ओवर बचे थे और स्कोर के करीब 200 के पार जाने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से बेंगलुरु के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर रनगति पर लगाम कसी लेकिन अंत तक क्रीज पर खड़े रहे फाफ डु प्लेसिस ने 18 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम का मजबूत स्कोर सुनिश्चित किया. बेंगलुरु की तरफ से चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इकबाल अब्दुल्ला ने दो विकेट झटके.बिना गेल के नहीं खेलआइपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की पहचान बन चुके कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खिलाए जाने से स्टेडियम पहुंचे दर्शक हतप्रभ थे. जब बड़ी स्क्रीन पर अंतिम एकादश के नाम दिखाए जा रहे थे तो उसमें गेल का नाम नहीं पाकर दर्शक निराश हो गए. गेल ने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में बेहद धीमी बल्लेबाजी (24 गेंदों पर 10 रन) की थी, शायद इस कारण ही प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth