आईपीएल 7 के एलिमिनेट मैच में मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज कर चैन्नई सुपर किंग्स फाइनल के एक कदम और करीब पहुंच गई है. वहीं पंजाब आईपीएल का अपना पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता के खिलाफ हार चुका है. चैन्नई के लिए फाइनल तक पहुंचने के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती खड़ी है. आईपीएल 7 का सेकेंड क्वॉलीफायर मैच अब किंग्स इलेवन पंजाब और चैन्नई के बीच खेला जाने वाला है. डालिए दोनों टीमों पर एक नजर.


डरने वाली बात


हर सीजन में आईपीएल की सबसे बड़ी दावेदार चैन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार डगर इतनी आसान नहीं दिख रही है. एलिमिनेटर मैच में मुंबई पर शानदार जीत दर्ज कर टीम के इरादे जरूर मजबूत हुए हैं पर उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती अब सामने आई है. चैन्नई को फाइनल तक पहुंचने के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब को हराना होगा. वहीं पंजाब और सीएसके के बीच हुए आईपीएल 7 के पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो पंजाब सीएसके पर हावी दिखा है. पंजाब और चैन्नई के बीच हुए मुकाबलों में पंजाब दो बार मैच में 200 रनों से ज्यादा बना चुका हैं. चैन्नई v पंजाब के बीच हुए एक मैच में चैन्नई ने पंजाब के सामने 207 रनों का टारगेट रखा था जो कि पंजाब ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. वहीं दूसरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने आई तब किंग्स इलेवन ने सीएसके को 231 रनों का टारगेट दिया. टीम ने चार विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 231 रनों के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर सिर्फ 187 रन ही बना सकी.

पंजाब के पास मैक्सवेल
पंजाब की बात करें तो उनके पास इस आईपीएल सीजन के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. पंजाब के ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मनन वोहरा जैसे बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 14 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 41 की एवरेज से 535 रन बनाए हैं. पंजाब की बॉलिंग भी एंगल से कमजोर नहीं दिखती. मिशल जॉनसन की तेज रफतार गेंद किसी भी बल्लेबाज के विकेट उखाड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है. ग्लेन मैक्सवेल ने चैन्नई के खिलाफ दो बार 90रनों से ज्यादा की तूफानी पारी खेली है और इस बार भी चैन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा उन्हें ही माना जा रहा है.

Posted By: Subhesh Sharma