62 एग्जाम सेंटर पर आज आयोजित होगा सीटेट

12 सीबीएसई अफसरों की हुई है तैनाती

67,346 स्टूडेंट एग्जाम में करेंगे पार्टिसिपेट

87 ऑबजर्वर मेरठ आए हैं एग्जाम के लिए

9.30 बजे सुबह से शुरू होगा एग्जाम

8 बजे सुबह एग्जाम सेंटर पहुंचे अभ्यर्थी

Meerut। मेरठ में सीटेट के लिए 62 सेंटर बनाए गए है। सिटी कोर्डिनेटर केएल इंटरनेशनल के प्रिंसिपल सुधांशु शेखर को बनाया गया है। शनिवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में तैयारियों के बाबत मीटिंग भी की गई। उन्होंने बताया कि एग्जाम कुल 67, 346 स्टूडेंट बैठेंगे। एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए 87 ऑबजर्वर मेरठ आए हैं। वहीं, 12 सीबीएसई ऑफिसर भी एग्जाम कराने के लिए मेरठ पहुंच गए हैं। एग्जाम सुबह 9.30 बजे से शुरु है, जिसका रिपेार्टिग टाइम आठ बजे है।

इन बातों का रखें ध्यान

समय से एक घंटा पहले का रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है

किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अलाउड नहीं है।

मोबाइल बैन है

अपने एडमिट कार्ड लेकर ही पहुंचे

सेंटर पर ब्लैक या ब्लू पैन का ही प्रयोग एग्जाम के लिए करें।

सीटेट के लिए तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। इस एग्जाम में कुल 67,346 बैठेंगे। वहीं 82 सेंटर पर एग्जाम कराया जाएगा।

सुधांशु शेखर, प्रिंसिपल, केएल इंटरनेशनल, सिटी कोर्डिनेटर

Posted By: Inextlive