सिटी में 35 सेंटर्स पर कराई जाएगी सीटीईटी की परीक्षा

कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे

KANPUR: सीटीईटी का एग्जाम संडे को दो पालियों में कराया जाएगा। कैंडिडेट्स सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा कुछ भी साथ नहीं ले जा सकेंगे। पेन व रिस्ट वॉच तक भी नहीं। सिटी के 35 सेंटर्स पर यह परीक्षा कराई जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की 9 स्पेशल टीमें परीक्षा में नजर रखने के लिए सिटी पहुंच चुकी हैं।

डेढ़ घंटे पहले एंट्री मिलेगी

बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर गुरुनानक मॉर्डन स्कूल के प्रिंसिपल बलविंदर कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12 बजे तक कराई जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। कैंडिडेट को सेंटर पर डेढ़ घंटे पहले एंट्री दी जाएगी। एग्जाम रूम में ही वॉल क्लॉक लगी होगी। कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजेट या फिर मोबाइल की एंट्री नहीं होगी। सीटीईटी में 24 हजार से ज्यादा कैंडिडेट बैठेंगे। परीक्षा पूर्णचंद्र विद्या निकेतन बर्रा, गुरुनानक मार्डन पब्लिक स्कूल कल्यानपुर, केडीएमए, वीरेन्द्र स्वरूप श्याम नगर, मरियमपुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल संतनगर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कमला नगर समेत 35 सेंटर बनाए गए हैं।

Posted By: Inextlive