- गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों पर विजिटर्स ने खूब किया एंज्वॉय

DEHRADUN: हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए दून हाट में तमाम स्टेट्स के हथकरघा व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में यूपी, जेएंडके, हिमाचल व हरियाणा के हस्तशिल्प प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं। संडे को दून हाट में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। शाम को लोक कलाकारों की ओर से दी गई प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर एंज्वॉय किया।

संडे को दून हाट में उमड़ी भीड़

संस्कृति एक सामाजिक संस्था की ओर से प्रस्तुत किए गए कल्चरल प्रोग्राम्स की शुरुआत मांगल गीत शंभू महादेवा के साथ हुई। इसके बाद लोक गायक गिरिश सनवाल पहाड़ी व लोक गायिका सकुन्तला रमोला की ओर से लोकगीत प्रस्तुत किए गए। सुमित कुमार, रिव पंवार, अनुराग, दीपा, सुनीता व शालू की ओर से भी शानदार प्रस्तुतियां दी गई। डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री शैली डबराल ने बताया कि दून हाट में लगे हथकरघा व हस्तशिल्प के स्टॉलों में संडे को अच्छा रूझान देखने को मिला। उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं धरोहर को करीब से देखने के लिए रोजाना सुबह 11 से शाम 6 बजे तक लोग दून हॉट पहुंच रहे हैं।

Posted By: Inextlive