- यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में स्पंदन के तीसरे दिन भी रहा उत्साह

यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में स्पंदन के तीसरे दिन भी रहा उत्साह

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में स्पंदन के तीसरे दिन सैटरडे को कई अट्रेक्टिव कम्पिटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, पेंटिंग और क्विज जैसी शानदार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेटिंग की थीम सपनों की उड़ान रही, जिसमें प्रतिभागीयों ने खुलकर सपने को कैनवास पर उकेरा। शालिनी तलवार, सौम्या बंसल एवं मीना टंडन जज की भूमिका पर मौजू रहीं। वहीं मेंहदी में छात्राओं के हथेलियों की शोभा देखते ही बनी।

निशी सिंह ने मारी बाजी

मेंहदी में निशि सिंह को प्रथम, साबिया बानो को द्वितीय एवं सलोनी तृतीय स्थान मिला। पेंटिंग में अदिबा उमर और गौरी केशरवानी को सयुंक्तरूप से प्रथम स्थान, दूसरा स्थान प्रचेता गुप्ता एवं तीसरा स्थान उपासना सिंह को मिला। सृष्टी मेहंदी प्रतियोगिता की व्यवस्थापक रहीं। सांस्कृतिक मंत्री प्रशांत वर्मा ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया। एरिका जॉन और अर्शिया ने संचालन किया। ईसीसी के पूर्व सांस्कृतिक मंत्री निखिलेश उपाध्याय क्विज प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive