- श्रद्धा के साथ आयेाजित हुआ गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव

ALLAHABAD: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के मौके पर संडे को गुरुद्वारों में विविध आयोजन हुए। गुरुद्वारा साहिब में भी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अखण्ड पाठ से हुई। इसके बाद आशा दी वार का कीर्तन हुआ.जो शाम चार बजे तक आयोजित हुआ। इस अवसर पर कथा कीर्तन, व्याख्यान, कविताएं, अरदास का भव्य आयोजन हुआ। प्रकाशोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्री गुरु सिंह सभा की ओर से हुए आयोजन में भाई सोहन सिंह, हजूरी रागी जत्था व भाई सरनजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था ने अपनी अमृत वाणी में गुरुबाणी संगतों की प्रस्तुति की। उधर सिविल लाइंस के श्री गुरुनानक आइस फैक्ट्री में भी भव्य आयोजन के बीच श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।

लंगर में उमड़ी भक्तों की भीड़

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुद्वारों में लंगर का आयोजन भी हुआ। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुनानक गुरुद्वारा सदियापुर में भी इस मौके पर कई आयोजन हुए। रात्रि सात बजे से साढ़े नौ बजे तक गुरुद्वारा में शबद कीर्तन का आयोजन हुआ। इसके बाद गुरु का लंगर अटूट वरता गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सरदार सत्येन्द्र सिंह ने किया। उधर श्री गुरु सिंह सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिन्दर सिंह, महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive