JAMSHEDPUR: इंडो-कोरिया कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दक्षिण कोरिया से आए क्ब् छात्रों ने बुधवार को कल्चरल प्रोग्राम का ऐसा समां बांधा कि सभी वाह-वाह कर उठे। इसका आयोजन वर्कर्स कॉलेज के कक्ष संख्या-क्ख् में वर्कर्स कॉलेज छात्र संगठन की ओर से आयोजित किया गया था। दक्षिण कोरिया के ये छात्र इंडिया कैंपस क्रूसेड फॉर क्रिस्ट संस्था की ओर से जमशेदपुर आए हैं। प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। गणेश वंदना 'देवा श्री गणेशा' पर नृत्य छात्र राजेश ने प्रस्तुत किया। इसके बाद दक्षिण कोरिया से आए छात्र जोनाथन व सूचो ने वायलिन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। दक्षिण कोरिया की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य किया। इसके बाद दक्षिण कोरिया के छात्रों ने हिप-हॉप डांस पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान ऑडियंस की ओर से वन्स मोर-वन्स मोर की आवाजें आती रहीं। हिप-हॉप डांस पूरी तरह आधुनिक कोरियाई संगीत पर आधारित था। सिर्फ यही नहीं कोरिया छात्रों ने आपसी भाईचारा व ग्लोबल वार्मिग को लेकर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। इसके बाद वर्कर्स कॉलेज की छात्रा नितका ने 'मोहे रंग दो लाल.'गीत पर आधारित शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया। छात्रा के नृत्य को देख दक्षिण कोरियाई छात्रों ने कहा कि इसी में भारतीय परंपरा के दर्शन होते हैं। दक्षिण कोरिया के छात्रों ने कार्यक्रम के बाद कहा कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का एकमात्र मकसद है कि भारत व दक्षिण कोरिया के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मजबूती प्रदान करना तथा दोनों देशों की संस्कृति से रूबरू होना। इससे पूर्व दक्षिण कोरिया के छात्रों का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक संचालन में एनएसएस अधिकारी अलका तिवारी, कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष हेमंत पाठक व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Posted By: Inextlive