-फादर कामिल बुल्के सभागार में दो दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे विभागीय सचिव

RANCHI: पुरुलिया रोड स्थित फादर कामिल बुल्के सभागार में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो रहा है। विकल्प प्रकाशन, दिल्ली की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में पहले दिन तीन बजे कला प्रदर्शनी लगेगी, जिसका उद्घाटन कला-संस्कृति विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह करेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कलाकार हरेन ठाकुर और संचालन विजय शंकर करेंगे। संध्या पांच बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी, जिसमें रांची के महाकालेश्वर, दिल्ली की मधु बी जोशी, रांची के गिरधारी राम गौंझू मुख्य वक्ता होंगे। अध्यक्षता नागपुर के असित सिन्हा करेंगे। अगले दिन तीन बजे झारखंड की जनजातीय लोक संस्कृति, पर्व-त्योहार एवं देवी देवता पर लिखी गई पुस्तक का लोकार्पण होगा। इसके लेखक आदित्य प्रसाद सिन्हा हैं। श्रवण कुमार गोस्वामी इस पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। चार बजे युवा कवियों का कविता पाठ होगा। इसमें संगीता कुजारा टाक, वीणा श्रीवास्ताव, शेली खत्री, शिल्पी कुमारी, प्रणव प्रियदर्शी, तन्मय शर्मा, कलावंती सिंह, मंशा फातमा रिजवी भाग लेंगी। संध्या छह बजे लोक गायक मधु मंसूरी का गायन होगा।

देशभक्ति का दिखा जुनून

गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले रविवार को रांची के लोगों में देशभक्ति का जुनून परवान चढ़ा। मौका था दैनिक जागरण के वीकली इवेंट जागरण कनेक्शन का। पूरे साजो सामान के साथ जागरण कनेक्शन की टीम ने रविवार को रॉक गार्डेन में दस्तक दी। दैनिक जागरण के साथ लोगों ने गीत गाए और मार्च पास्ट में कदम से कदम मिलाए। पिस्का नगड़ी के जॉन मल्टी पर्पस डे बोर्डिग स्कूल की बैंड ने धमाल मचाया। आर्मी बैंड की ड्रेस में बैगपाइप, बेस ड्रम और स्नेयर की देशभक्ति धुनों पर लोगों ने मार्च पास्ट किया। बैंड को गौरव कुमार ने लीड किया। इमरोज और आमिर की जोड़ी ने भर दे झोलीजैसी कव्वालियों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कव्वाली के अलावा दर्द ए डिस्को, क्रेजी किया रेसरीखे गानों से कनेक्शन के तार जोड़े। जादूगर विजय लकड़ा ने जादू के हैरतअंगेज खेल दिखाए। दैनिक जागरण की ओर से बच्चों के लिए पेंटिंग सहित कई तरह के कॉम्पटीशन भी कराए गए।

Posted By: Inextlive