Allahabad : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की ओर से ट्यूजडे से सीनेट हाल में कल्चरल वीक का आरंभ किया गया. फस्र्ट डे आर्गनाइज हुई परिचर्चा का सब्जेक्ट विश्वविद्यालयी उच्च शिक्षा एवं युवा था. जिसपर बोलते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय ने कहा कि कैम्पस में स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक एटमॉसफियर होना बेहद जरूरी है और यह इस तरह से होना चाहिए जिससे स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य से भटक न सकें. लेकिन करेंट में हायर इंस्टीट्यूशंस की जैसी हालत है. वह बेहद ही चिंता का विषय है. उन्होंने बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए छात्रों की भूमिका को भी इम्पार्टेंट बतलाया.


सीनेट हाल में आज होगा कवि सम्मेलन इस अवसर पर स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह ने मौजूदा आफिसर्स एवं टीचर्स से सहयोग की अपील की। प्रो। जीसी त्रिपाठी, आनन्द शंकर, सुरेश यादव आदि ने भी अपनी बातें रखीं। इस दरम्यान गौरव सिंह बादल, विपिन सिंह, सत्यवंत यादव, अंकुश यादव, लकी, त्रिपुरेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वेडनसडे को होने वाले अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में हरिओम पवार, ओमपाल सिंह, शिखा राय, सतेन वर्मा, बिहारी लाल अम्बर आदि भाग लेंगे।

Posted By: Inextlive