बस खलासी जाहिद अहमद की मौत के बाद श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है। इस बीच आज कश्मीर घाटी में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खलासी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


कश्मी्र बंद का एलान किया गया ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कटटरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवाईज मौलवी फारुक और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं व कश्मीर इकानोमिक एलायंस ने जाहिद की मौत के खिलाफ सोमवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया था। इसी के चलते घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेकेएलएफ ने ये बंद गोहत्या की अफवाह के बाद ट्रक कंडक्टर की हत्या के विरोध में बुलाया है। जाहिद की रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। उसे 74 फीसद जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।क्या था मामला
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर की मध्यरात्रि को जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक ट्रक पर उधमपुर में शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम से हमला किया था। इस हमले में 24 वर्षीय जाहिद समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे। जाहिद के अलावा 35 वर्षीय शौकत को उनकी गंभीर हालत के मददेनजर नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर जैसे ही उसके गांव में पहुंची, तनाव पैदा हो गया और इलाकों में हड़ताल हो गई।


हिंसक प्रदर्शन और बबाल के बाद हुई गिरफ्तारियां
दक्षिण कश्मीर के बटेंगू, खन्नाबल व कुलगाम के विभिन्ना हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा। सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने उत्तेजक नारे लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथराव भी किया जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जब पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उत्तेजक भीड़ को शांत करने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी हिंसा श़ुरू कर दी। इस पर पुलिस और अर्द्धसैनिकबलों ने लाठियां व आंसूगैस का सहारा ले, उन्हें खदेड़ा और वाहनों का आवागमन शुरु कराया। सूत्रों का कहना है कि इसमें पांच लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने उस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सातों आरोपियों को जन सुरक्षा अधिनियम पीएसए के तहत बंद कर दिया गया है। उनके खिलाफ हत्या व दंगा फैलाने का मामला भी दर्ज किया गया है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि तीन आरोपी घटना के फौरन बाद ही पुलिस ने पकड़ लिए थे जबकि चार अन्य बाद में पकड़े गए हैं।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth