-500 व 1000 का नोट बंद होने पर कांट्रैक्टर ने खड़े किए हाथ

VARANASI

नोट पर लगे बैन के बाद कैंट रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट वर्क पूरी तरह ठप हो गया है। कांट्रैक्टर द्वारा लेबर को प्रॉपर मजदूरी का पेमेंट नहीं दे पाने के साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल का प्रबंध न होने के कारण वर्क पर ब्रेक लग गया है। जबकि नॉर्दन रेलवे हेड क्वार्टर से वाराणसी कैंट स्टेशन के वर्क को त्वरित गति से करने का निर्देश दिया था। इसका जायजा लेने जीएम एके पुठिया ने पिछले दिनों वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे थे। जिसके बाद वर्क में तेजी आ गयी थी। इसके बाद क्000 और भ्00 के नोटों पर बैन लगने के बाद स्थित पूरी तरह बदल गयी। नाम न लिखने की शर्त पर एक कांट्रैक्टर ने बताया कि उनके पास पुराने बड़े नोट हैं जो चलन से बाहर हैं। मैटेरियल सप्लाई करने वाले सहित लेबर इसको लेने को तैयार नहीं हैं। जिसके कारण वाराणसी कैंट स्टेशन का सभी डेवलपमेंट वर्क ठप हो गया है। जो जहां था वैसे ही पड़ा हुआ है।

Posted By: Inextlive